Jobs 2024: SSC की बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल, तुरंत करें इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई
वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई ना कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. कल यानी 7 मई 2024 दिन मंगलवार आवेदन करने की लास्ट डेट है.
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 3712 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इस एग्जाम के माध्यम से सेलेक्शन होगा, जिसके लिए आवेदन चल रहे हैं.
अप्लाई करना हो या इन पदों का डिटेल जानना हो, दोनों ही कामों के लिए आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ssc.gov.in.
आवेदन करने की लास्ट डेट आज है जबकि फीस भरने की लास्ट डेट कल यानी 8 मई 2024 है. इस दिन रात के 11 बजे तक फीस भरी जा सकती है. आवेदन में सुधार 10 और 11 मई को किए जा सकते हैं.
पहले टियर वन परीक्षा का आयोजन होगा और इसमें चुने गए कैंडिडेट्स नेक्स्ट लेवल की परीक्षा देंगे. टियर वन एग्जाम 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा.
इन वैकेंसी के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 27 साल है. शुल्क 100 रुपये है. अन्य कोई भी डिटेल पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.