Sarkari Naukri 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में निकली कई पद पर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
Sri Guru Tegh Bahadur Khalsa College Jobs 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक कॉलेज में कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sgtbkhalsadu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 फरवरी 2023 है.
रिक्ति विवरण: ये अभियान कॉलेज में 54 पद पर भर्ती करने के लिए चलाया जाएगा. जिनमें लाइब्रेरियन, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट के पद शामिल हैं.
योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से पदानुसार 10 वीं /12 वीं / ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / बीई / बीटेक/ पीएचडी / डिप्लोमा/नेट एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र पद के अनुसार 30/35 साल तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन: इन पद पर उम्मीदवार के चयन के लिए पदानुसार स्क्रीनिंग टेस्ट / लिखित परीक्षा / प्रैक्टिकल टेस्ट/ साक्षात्कार/ स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 500 रुपये अदा करने होंगे.