नौकरी के साथ कर लिए ये शॉर्ट टर्म कोर्स तो होगी दोगुनी कमाई, प्रमोशन के लिए भी खुलेगा रास्ता
शॉर्ट टर्म कोर्स का एक फायदा स्टूडेंट्स के लिए भी होता है. अगर आप किसी फील्ड में जाने या न जाने को लेकर कंफ्यूज हैं तो ये कोर्स करके इनके बारे में कुछ हद तक जानकारी पा सकते हैं और ये भी देख सकते हैं कि आपकी रुचि इस फील्ड में है या नहीं.
कोर्स का चुनाव करने से पहले उसके बारे में, अपनी जरूरत के बारे में, इस कोर्स से आपको क्या-क्या फायदा मिल सकता है जैसे डिटेल पता कर लें. इसके बाद फीस से लेकर ड्यूरेशन और एफिलिएशन तक सारी जानकारी हासिल कर लें, उसके बाद ही अप्लाई करें.
एकाउंट्स की फील्ड में रुचि है या पहले से इस फील्ड में काम कर रहे हैं तो बिजनेस एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन कोर्स कर सकते हैं. ये बेस्ट ऑनलाइन गवर्नमेंट कोर्स है जो आप मुफ्त में कर सकते हैं. इसे 12वीं के बाद किया जा सकता है. इसे करने वाले एकाउंटेंट और टैक्स स्पेशलिस्ट के पद पर काम कर सकते हैं.
रुचि है तो डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन कोर्स एक बढ़िया ऑप्शन है जिसमें नौकरी मिलने की गारंटी रहती है. पहले से नौकरी कर रहे हैं तो प्रमोशन का चांस बढ़ जाता है. आजकल के बिजनेस डिजिटल मार्केटिंग के अंडर ही काम करते हैं. एक से तीन महीने तक की ड्यूरेशन में ये कोर्स मिल जाएंगे.
आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग में रुचि है तो आज के जमाने के लिए बेस्ट सूटेड कोर्स है पीजी सर्टिफिकेशन इन मशीन लर्निंग. इसे कर लिया तो आपकी कंपनी आपको हाथों-हाथ लेगी. इस ऑनलाइन कोर्स के बाद तुरंत नौकरी मिलती है.
डेटा विजुअलाइजेशन कोर्सेज भी एक ऑप्शन है जो आप चुन सकते हैं. इसे करने के तुरंत बाद ही बढ़िया सैलरी की नौकरी मिलती है. एक महीने, तीन महीने और 6 महीने के ऑप्शन में से एक को चुना जा सकता है. ग्रेजुएशन के बाद भी ये कोर्स किया जा सकता है.
जावा कोर्सेज, बिग डेटा कोर्स, सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर कोर्स, नेटवर्किंग हार्डवेयर एंड सिक्योरिटी कोर्स, बिजनेस एनालिटिक्स कोर्सेज जैसे तमाम कोर्स हैं जो कैंडिडेट ऑप्ट कर सकते हैं.