Government Job: यहां फैकल्टी पद पर निकली है भर्ती, 6 मार्च के पहले कर दें अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी
वे कैंडिडेट्स जो कालीकाट यूनिवर्सिटी की इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हों, उन्हें विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – uoc.ac.in. यहीं से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं.
इन पद पर आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 मार्च 2024 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
जहां तक पात्रता की बात है तो इन पद के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री हो.
इन पदों पर चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. अगर आपने डिग्री कहीं और से ली है तो साक्षात्कार के समय सर्टिफिकेट दिखाना होगा जो ये साबित करे कि आपकी डिग्री केरल की यूनिवर्सिटीज से मिलने वाली डिग्री के समकक्ष है.
इन पदों पर चयन फिलहाल एक साल के लिए होगा. आगे की सर्विस आपके काम पर, आपके प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं.
सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 42000 रुपये है. इंटरव्यू कब आयोजित होगा इस बारे में या इन भर्तियों से जुड़े दूसरे डिटेल जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें.