Sarkari Naukri: इस संस्थान में निकली जूनियर इंजीनियर सहित 163 पद पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
SGPGIMS Jobs 2023: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कई पद पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 नवंबर 2023 है.
रिक्ति विवरण: इस अभियान के जरिए एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ में कुल 163 रिक्ति पद को भरा जाएगा. जिनमें सहायक सुरक्षा अधिकारी के 03 पद, जूनियर इंजीनियर (ए.सी./टेलीकॉम/इलेक्ट्रॉनिक/मेकेनिकल/सिविल) 08 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड II 43 पद, सीएसएसडी सहायक 20 पद, अस्पताल सहायक ग्रेड II 77 पद, ट्यूटर - एप्लाइड बायोलॉजिकल साइंसेज/लाइफ साइंस/एप्लाइड हेल्थ साइंस 01 पद, ट्यूटर - फिजियोथेरेपी 01 पद और तकनीकी अधिकारी (परफ्यूजन) 02 पद शामिल हैं.
आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य,ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 708 रुपये है.
लास्ट डेट: इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 25 नवंबर तक अप्लाई कर लें.
कहां करें अप्लाई: भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाना होगा.