Sarkari Naukri: सेक्शन ऑफिसर के बंपर पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से पहले करें अप्लाई
DSSSB Jobs 2024: दिल्ली नगर निगम (MCD) व नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) में हॉर्टिकल्चर सेक्शन ऑफिसर के बम्पर पद पर वैकेंसी निकाली है. इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2024 तय की गई है.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के तहत सेक्शन ऑफिसर के कुल 108 पदों पर भर्ती की जाएगी.
जरूरी योग्यता: MCD और NDMC में सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) पद के लिए पप्ली करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से कृषि में ग्रेजुएट या वनस्पति विज्ञान में ग्रेजुएट पास होना चाहिए.
आयु सीमा: इस अभियान के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों आवेदन शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
कहां अप्लाई करें: इस अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा.