Jobs 2024: यूपी से लेकर बिहार तक यहां चल रही है बंपर पदों पर भर्ती, जानिए आप किस सरकारी नौकरी के लिए कर सकते हैं अप्लाई
यूपीएसएसएससी ने जूनियर इंजीनियर के 4016 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने के लिए upsssc.gov.in पर जाएं. लास्ट डेट 7 जून 2024 है. एज लिमिट 18 से 28 साल है. सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा से होगा.
बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी ने आईटी असिस्टेंट के 6570 पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन की लास्ट डेट 29 मई 2024 है. फॉर्म भरने के लिए bgsys.bihar.gov.in पर जाएं. कॉमर्स से पढ़ाई किए 21 से 45 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. सेलेक्शन परीक्षा से होगा.
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने आईटीई प्रिंसिपल ग्रुप ए और बी पदों पर भर्ती निकाली है. कुल 98 पद भरे जाएंगे. आवेदन hpsc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. लास्ट डेट 5 जून है और शुल्क 1000 रुपये है. सेलेक्शन परीक्षा से होगा, सैलरी 56 हजार से 1.7 लाख तक है.
जे एंड के बैंक में अप्रेंटिस के 276 पदों पर भर्ती निकली है. लास्ट डेट 28 मई है आवेदन के लिए jkbank.com पर जाएं. ग्रेजुएशन किए 20 से 28 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. शुल्क 700 रुपये है, सेलेक्शन परीक्षा से होगा.
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई ने अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 जून है. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए pb.icf.gov.in पर जाएं. 12वीं पास 15 से 24 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
राम मनोहर लोहिया अस्पतालस दिल्ली ने 255 जूनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती निकाली है. लास्ट डेट 5 जून है. एमबीबीएस किए युवा अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन ऑफलाइन होंगे, एप्लीकेशन rmlh.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है. सैलरी 1 लाख से अधिक है. आवेदन इस पते पर भेजें - सेंट्रल डायरी एंड डिस्पैच सेंटर, गेट नंबर – 3, एबीवीआईएमएस एंड डॉ. आरएमएल हॉस्पिटल, नई दिल्ली.