Sarkari Naukri: टेक्नीशियन सहित इन पद पर चल रहीं भर्तियां, 74 हजार मिलेगा वेतन
Jobs 2023: CSIR-CSMCRI ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट csmcri.res.in पर जाना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 03 जुलाई 2023 है.
रिक्ति विवरण: इस अभियान के जरिए कुल 43 पद भरे जाएंगे. जिनमें टेक्नीशियन, जूनियर स्टेनोग्राफर आदि पद शामिल हैं.
योग्यता: इन पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से पदानुसार एसएससी / 10वीं/इंटरमीडिएट / आईटीआई/ग्रेजुएशन / डिप्लोमा / एमबीए और अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्यानुभव होना चाहिए.
उम्र सीमा: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 27/28/30 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन: इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए पदानुसार ट्रेड टेस्ट/ लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षण होगा.
सैलरी: इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 32,976 रुपये से लेकर 74,396 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा.