Naukri 2023: रेल विकास निगम लिमिटेड में निकली है इन पद पर भर्तियां, ये कर सकते हैं अप्लाई
RVNL Jobs 2023: रेल विकास निगम लिमिटेड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गया है. उम्मीदवार ईमेल के जरिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पद अनुसार अलग-अलग ईमेल आईडी जारी की गई हैं.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न विभागों में डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पद को भरा जाएगा. अभियान के तहत मैनेजर के कुल 9 पद, डिप्टी मैनेजर के 16 पद और असिस्टेंट मैनेजर के 25 पद समेत कुल 50 पद पर भर्ती होगी.
योग्यता: अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी का सम्बन्धित स्ट्रीम में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम ग्रेजुएट होना जरूरी है.
अनुभव: असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए कम से कम 3 वर्ष, डिप्टी मैनेजर के लिए 5 वर्ष और मैनेजर पद के लिए न्यूनतम 9 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है.
उम्र सीमा: अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र पद अनुसार 35/40 साल होनी चाहिए.
ईमेल करें: अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rvnl.org पर करियर सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक की मदद से नोटिफिकेशन देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.