Sarkari Naukri: जूनियर अकाउंटेंट सहित 5388 पद पर होने जा रही भर्तियां, इस दिन से कर पाएंगे अप्लाई
RSMSSB Jobs 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में हजारों पद पर भर्ती होने जा रही हैं. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in व sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून से प्रारम्भ हो जाएगी. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 26 जुलाई 2023 होगी.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए 5388 रिक्ति पद को भरा जाएगा. जिनमें से 5190 रिक्तियां जूनियर लेखाकार के पद के लिए हैं और 198 रिक्तियां तहसील राजस्व लेखाकार के लिए हैं.
उम्र सीमा: इस भर्ती अभियान के लिए 21 से 40 वर्ष के बीच की उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.
कब होगी परीक्षा: इन पद पर भर्ती के लिए परीक्षा संभावित रूप से 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये है.