रेलवे में बंपर भर्ती! इन जोनों में भरे जाएंगे ALP के हजारों पद, जल्द शुरू होंगे आवेदन
भारतीय रेलवे में नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जल्द ही सहायक लोको पायलट (एएलपी) के 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है.
इस भर्ती की संक्षिप्त सूचना पहले ही जारी हो चुकी है और 10 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की उम्मीद है. अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर 9 अप्रैल 2025 तक अधिसूचना जारी होने की संभावना है.
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 9970 पदों पर भर्ती हो सकती है. अभियान के तहत पूर्वी तट रेलवे में 1461, उत्तर पश्चिम रेलवे में 679, दक्षिण मध्य रेलवे में 989, पश्चिम रेलवे में 885 और मेट्रो रेलवे कोलकाता में 225 पदों पर भर्ती होगी.
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को चार चरणों में चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 1 और CBT 2), कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं.
नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के मध्य रहेगी.
नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के मध्य रहेगी. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन CBT 1, CBT 2, CBAT, दस्तावेज़ सत्यापन, मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. आरआरबी एएलपी भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है. अभियान के तहत जनरल/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिलाएं/अल्पसंख्यक कैंडिडेट्स को 250 रुपये का शुल्क देना होगा.