सरकारी नौकरी का शानदार मौका, राजस्थान में निकली प्रोटेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कानून की डिग्री यानी LLB या फिर सोशल वर्क में मास्टर डिग्री होना जरूरी है इसके साथ ही उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की सामान्य समझ होनी चाहिए.
प्रोटेक्शन ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए वहीं अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष रखी गई है आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-11 के तहत वेतन दिया जाएगा शुरुआती वेतन लगभग 56100 रुपये प्रति माह होगा इसके अलावा समय-समय पर महंगाई भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी.
आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा वहीं ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा.
उम्मीदवारों का चयन मुख्य रूप से लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा अंतिम चयन आयोग द्वारा तय प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2025 से शुरू होगी उम्मीदवार 22 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे अंतिम तारीख के बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट या राजस्थान SSO पोर्टल पर जाना होगा सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद भर्ती से संबंधित आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे.