Jobs 2024: इन खास विषयों से की है पढ़ाई तो इस गवर्नमेंट जॉब के लिए करें अप्लाई, 12 अगस्त को खुलेगा लिंक
आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. एप्लीकेशन लिंक खुलेगा 12 अगस्त के दिन और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है 10 सितंबर 2024. अप्लाई करने के लिए sso.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने मैथ्स, स्टैटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में से किसी एक विषय में मास्टर्स की डिग्री ली हो.
साथ ही कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम एक साल का डिप्लोमा इन स्टैटिस्टिक्स होना चाहिए. एज लिमिट 21 से 40 साल है.
आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा.
रिजर्व कैटेगरी के लिए शुल्क 400 रुपये है. सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. इसकी तारीख अभी जारी नहीं हुई है.
परीक्षा डेट से लेकर दूसरी जरूरी जानकारियों के लिए समय-समय पर rpsc.rajasthan.gov.in विजिट करते रहें. यहां से लेटेस्ट अपडेट्स पता किए जा सकते हैं.