Jobs 2023: इस खास विषय से की है पढ़ाई तो तुरंत कर दें अप्लाई, इतनी लगेगी फीस और ऐसे होगा सेलेक्शन
राजस्थान लोक सेवा आयोग के इन पद पर आवेदन काफी समय से चल रहे हैं और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक और योग्य होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हो, वे तुरंत अप्लाई कर दें. लास्ट डेट 14 अक्टूबर 2023 है. सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – rpsc.rajasthan.gov.in. आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 72 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने इकोनॉमिक्स, स्टेस्टिक्स या मैथ्स (एक पेपर स्टेट्स के साथ) में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन किया हो.
एज लिमिट की अगर बात करें तो 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. पात्रता संबंधी डिटेल और भी हैं इन्हें देखने के बाद ही आवेदन करें.
आवेदन करने के लिए जनरल/बीसी (क्रीमी लेयर)/ईबीसी (क्रीमी लेयर) कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. बीसी (नॉन क्रीमी लेयर) /ईबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और बाकी आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 400 रुपये है.
आवेदन करने के लिए अनुभव भी जरूरी है. कैंडिडेट को किसी सरकारी विभाग या कमर्शियल कंसर्न या यूनिवर्सिटी में कम से कम एक साल स्टैसिक्टिक्स संभालने का अनुभव हो या उसने वहां काम किया हो तभी अप्लाई कर सकता है.