Rajasthan HC Recruitment 2024: सिस्टम असिस्टेंट के पद पर चल रही है भर्ती, सेलेक्ट हुए तो 80 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी
इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 फरवरी 2024 है. इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें. एग्जाम की डेट अभी जारी नहीं हुई है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सिस्टम असिस्टेंट के कुल 230 पदों पर भर्ती होगी. राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर कांपटीटीव एग्जाम के माध्यम से कैंडिडेट्स का सेलेक्शन करेगा.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – hcraj.nic.in.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देना होगा. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 600 रुपये देने होंगे. एससी, एसटी, पीएच कैंडिडेट्स 450 रुपये देने होंगे.
इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. सेलेक्शन होने पर दो साल का प्रोबेशन पीरियड होगा.
प्रोबेशन पीरियड में फिक्स 18,500 रुपये सैलरी मिलेगी. इसके बाद महीने के 26 हजार से लेकर 83 हजार रुपये तक सैलरी हर महीने दी जाएगी. डिटेल ऊपर दी वेबसाइट पर देख लें.