राजस्थान हाईकोर्ट में निकले पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, कल तक करें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी
राजस्थान हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. भर्तियां कुछ समय से हो रही हैं और कल यानी 3 फरवरी 2024 दिन शनिवार फॉर्म भरने की लास्ट डेट है.
ये भी जान लें कि इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – hcraj.nic.in. यहां से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सिस्टम असिस्टेंट के कुल 230 पद भरे जाएंगे. इन वैकेंसी के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने बीई, बीटेक या बीएससी की डिग्री कंप्यूटर साइंस में ली हो.
इसके साथ ही किसी भी स्ट्रीम से पीजीडीसीए किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 40 साल है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे लिखित परीक्षा, टाइप राइटिंग टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू. एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में पहुंचेगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी 26 हजार से लेकर 83 हजार रुपये तक है.
बात करें आवेदन शुल्क की तो सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देना होगा. ओबीसी श्रेणी के लिए शुल्क 600 रुपये है और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी को 450 रुपये देने होंगे.