Jobs 2024: महीने की 2 लाख से ज्यादा सैलरी चाहिए तो इन नौकरियों के लिए करें अप्लाई, खुल गया एप्लीकेशन लिंक
कुछ समय पहले इन रिक्तियों का नोटिस प्रकाशित हुआ था और अब आवेदन शुरू हो गए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत आरपीएससी कुल 216 प्रोग्रामर पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती करेगा.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस में से किसी एक में बीई, बीटेक या एमएससी की डिग्री ली हो.
इसके अलावा एमसीए, एमटेक या एमबीए किए कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट 21 से 40 साल तय की गई है.
आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - rpsc.rajasthan.gov.in.
सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. कुल दो पेपर होंगे और पहला एग्जाम पास करने वाला कैंडिडेट ही दूसरा एग्जाम देगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.
अप्लाई करने के लिए शुल्क 600 रुपये है. ईडब्ल्यूएस, राजस्थान के नॉन-क्रीमी बैकवर्ड क्लास और पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 400 रुपये है. सेलेक्ट होने पर सैलरी 78,800 रुपये से लेकर 2,09,200 रुपये महीने तक है.