राजस्थान फोरेंसिक लैब में होगी इतने पदों पर भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आसानी से अप्लाई
इस भर्ती में सीनियर साइंटिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर, सेरोलॉजी, नारकोटिक्स और बायोलॉजी/केमिस्ट्री विभागों में पद शामिल हैं.
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 40 साल है.SC/ST/OBC/PH श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता के तहत उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएशन या पीएचडी डिग्री होनी चाहिए और संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना जरूरी है.
चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी अनिवार्य होगा.
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपये रखा गया है.
इच्छुक उम्मीदवार RPSC की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर One Time Registration (OTR) करें.फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड कर सबमिट करें.