RRB JE Notification 2024: इंडियन रेलवे में होगी हजारों पद पर भर्तियां, जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए नोटिस जारी
इस भर्ती अभियान के जरिए जूनियर इंजीनियर के कुल 7911 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.
इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री या फिर डिप्लोमा होना जरूरी है.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 33 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. हालांकि रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
सीबीटी I, II, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर आरआरबी जेई का चयन होगा. सीबीटी I में 100 प्रश्न (100 अंक), 90 मिनट का समय, 1/3 नकारात्मक अंकन. परीक्षा तिथि बाद में जारी की जाएगी.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और जेई ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें. फिर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें. फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें.