Railway Recruitment 2023: रेलवे में निकली 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये करें आवेदन
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने साउथ ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2023 तय की गई है.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे में 1785 पद भरे जाएंगे.
योग्यता: इस अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का हाई स्कूल/ मैट्रिक पास होना जरूरी है. वहीं, उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी किया हुआ हो.
उम्र सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से लेकर 24 तक होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी/ एसटी/ पीएच उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
लास्ट डेट: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2023 है.