मैकेनिकल इंजीनियर सहित इस पद पर निकली वैकेंसी, ये हैं आवेदन करने की लास्ट डेट
RAC Jobs 2023: रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर, डीआरडीओ ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट rac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस अभियान के लिए लास्ट डेट 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण: इस अभियान के जरिए कुल 13 पद को भरा जाएगा. जिनमें मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद शामिल हैं.
योग्यता: इन पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/एमटेक डिग्री व अन्य तय पात्रताएं होनी चाहिए.
आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
स्टाइपेंड: चयनित उम्मीदवारों को 31,000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा.