इंजीनियरिंग की है तो इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई, ऐसे होगा सेलेक्शन, इतनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 मार्च 2024 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जूनियर इंजीनियर के कुल 103 पद भरे जाएंगे.
इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sssb.punjab.gov.in.
सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा जिसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी. फीस का पेमेंट करने की लास्ट डेट 21 मार्च है. सेलेक्ट होने पर सैलरी 35,400 रुपये है.
ये पद अलग-अलग विभागों के लिए हैं और इसी हिसाब से आवेदन के लिए योग्यता है. मोटे तौर पर संबंधित फील्ड में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा या डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा भी पद के मुताबिक है. जनरल कैटेगरी के लिए ये 18 से 37 साल है. आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी.
सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा, डीवी राउंड और मेडिकल राउंड होगा. शुल्क 1000 रुपये है. एससी, बीसी ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रुपये और पीएच कैटेगरी के लिए शुल्क 500 रुपये है.