Government Job: 10वीं पास करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई, ये है लास्ट डेट और ऐसे होगा चयन
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कुछ समय पहले 2500 पदों पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 जनवरी 2024 है.
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो साथ ही जिनके पास लाइनमैन ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट है, वे आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको पीएसपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – pspcl.in.
इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 37 साल तय की गई है. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 944 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी और पीएच कैंडिडेट्स को 590 रुपये शुल्क देना होगा.
सेलेक्शन दो चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा, पार्ट वन और पार्ट टू. चयनित कैंडिडेट्स को ही नियुक्ति मिलेगी.
सेलेक्ट होने पर सैलरी 6400 रुपये से लेकर 20,200 रुपये तक है. साथ ही ग्रेड पे 3400 रुपये भी मिलेंगे. डिटेल वेबसाइट पर देखें.