Sarkari Naukri 2024: ये योग्यता है तो फटाफट कर दें अप्लाई, यहां ऑफिसर पद पर होगी भर्ती, सैलरी 1 लाख से ज्यादा
ये भर्तियां दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने निकाली हैं. इसके तहत सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) के 108 पद पर भर्ती होगी.
डीएसएसएसबी के सेक्शन ऑफिसर पद पर आवेदन 9 जनवरी 2024 से शुरू होंगे. इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 7 जनवरी 2024.
आवेदन केवल ऑनलाइन होगा. ऐसा करने के लिए आपको दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – dsssb.delhi.gov.in.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास एग्रीकल्चर या साइंस में (बॉटनी विषय के साथ) किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए. एज लिमिट 18 से 27 साल है.
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. महिला कैंडिडेट्स, एससी, एसटी, पीएच और एक्स-सर्विसमैन को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्शन के लिए दो चरण की परीक्षा देनी होगी. चयन होने के बाद कैंडिडेट्स को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी.