PNB में निकले स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, तुरंत भर दें फॉर्म
आवेदन 7 फरवरी से हो रहे हैं और आज लिंक बंद कर दिया जाएगा. बैंक में नौकरी पाने का ये बेहतरीन मौका है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 1025 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.
वैकेंसी डिटेल की बात करें तो कुल 1025 पदों में से ऑफिसर क्रेडिट के 1000 पद हैं, मैनेजर – फॉरेक्स के 15 पद हैं, साइबर सिक्योरिटी मैनेजर के 5 पद हैं और सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी के 5 पद हैं.
इन पदों के लिए फॉर्म भरना हो या इनके बारे में डिटेल जानना हो. दोनों ही काम के लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – pnbindia.in.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए एज लिमिट 21 से 38 साल है. वहीं एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. इसका डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें.
पीएनबी की एसओ वैकेंसी के लिए सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. एग्जाम डेट अभी पक्की नहीं हुई है इसलिए अपडेट जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें.
आवेदन करने के लिए शुल्क 1180 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 59 रुपये है. चयन होने पर सैलरी महीने के 36 हजार से लेकर 78 हजार रुपये तक है.