पटना हाईकोर्ट ने ग्रुप सी के 171 पदों पर निकाली भर्ती, 8वीं से 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के लिए पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है जिसे 20 मार्च 2025 तक जमा करना होगा.
पटना हाईकोर्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती ग्रुप सी के 171 पदों पर की जाएगी. इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा और अधिकतम योग्यता 12वीं कक्षा तय की गई है.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को निर्धारित आवेदन शुल्क भी देना होगा. सामान्य (अनारक्षित), पिछड़ा वर्ग (बीसी), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये रखा गया है. वहीं, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विशेष रूप से विकलांग (OH) उम्मीदवारों को 350 रुपये शुल्क देना होगा.
चयनित उम्मीदवारों को 14,800 रुपये से लेकर 40,300 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा. इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी और निर्देशों के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा. वहां होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट' टैब पर क्लिक करें और एप्लीकेशन लिंक पर जाएं. सभी आवश्यक विवरण भरने के बाद, आवेदन पत्र को जमा करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें.