ONGC में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 870 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
ONGC Jobs 2022: ऑइल एंड नेचुरल गैस कंपनी (ONGC) ने बम्पर पद भर्ती निकाली है. इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट ongcindia.com पर जा सकते हैं. इस भर्ती के लिए गेट 2022 परीक्षा में सफल उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर तय की गई है.
यह भर्ती अभियान E1 स्तर पर इंजीनियरिंग और भू-विज्ञान विषयों में ग्रेजुएट ट्रेनी के 871 पद को भरेगा.
इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कम से कम 60 प्रतिशत नंबर के साथ सम्बंधित विषय में बीटेक पास होना चाहिए.
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 60 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती के लिए सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एसटी / एससी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
कैसे करें अप्लाई: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाएं. होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें. अब अपने को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें. सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.