Government Job: सरकारी नौकरी पानी है तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, लास्ट डेट आने में बचा है थोड़ा ही वक्त
वे कैंडिडेट्स जो ओडिशा एसएससी की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा देना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – ossc.gov.in.
यहां से अप्लाई भी किया जा सकता है, जरूरी जानकारियां भी पायी जा सकती हैं और आगे के अपडेट भी पता किए जा सकते हैं.
ये पद आर्युवेदिक असिस्टेंट, होम्योपेथिक असिस्टेंट, यूनानी असिस्टेंट, जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट, केयरटेकर और अमीन आदि के हैं.
आवेदन करने की लास्ट डेट 24 मई 2024 है, वहीं फॉर्म एडिट करने की लास्ट डेट 29 मई 2024 है. ये वैकेंसी गवर्नमेंट के विभिन्न विभागों के लिए हैं.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. एज लिमिट 18 से 38 साल है. पद के मुताबिक पात्रता अलग भी है. बेहतर होगा इसका डिटेल वेबसाइट से चेक कर लें.
ओएसएएससी के इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कई चरण की परीक्षा देनी होगी. जैसे प्री, मेन्स, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन. डिटेल नोटिस में देख सकते हैं.