Assistant Professor Jobs 2024: इस राज्य में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्तियों के लिए 15 मई तक करें अप्लाई, बढ़ गई आवेदन की तारीख
अब ओडिशा लोक सेवा आयोग के इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 मई 2024 कर दी गई है. ये पद ओडिशा एजुकेशन सर्विस ब्रांच के लिए हैं और ग्रुप ए के हैं.
इस बाबत जारी नोटिस में कहा गया है कि, इन भर्तियों से संबंधित जानकारी सामने आयी थी जिसके मुताबिक तकनीकी खराबी की वजह से कैंडिडेट्स आवेदन नहीं कर पाए थे. इसलिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में कम से कम 55 परसेंट मार्क्स के साथ मास्टर्स की डिग्री ली हो. उसने नेट पास किया हो या पीएचड की हो. उसे वहां की लोकल भाषा, लिखनी बोली और पढ़नी आती हो.
आवेदन करने के लिए एज लिमिट 21 से 45 साल है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. अन्य डिटेल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा जिसकी तारीख अभी जारी नहीं हुई है. बेहतर होगा लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.
चयन होने के बाद कैंडिडेट्स को 15600 रुपये से लेकर 39100 रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए opsc.gov.in पर जाएं.