NVS Recruitment 2024: 1300 से ज्यादा नॉन-टीचिंग पदों के लिए अब इस तारीख तक करें अप्लाई, लास्ट डेट आगे बढ़ी
एनवीएस के इन नॉन-टीचिंग पदों के लिए अप्लाई करने की एक्सटेंडेड लास्ट डेट 7 मई 2024 तय की गई है. इसके अंतर्गत कुल 1377 नॉन-टीचिंग पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.
इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 7 मई कर दी गई है. वहीं एप्लीकेशन में करेक्शन करने की आखिरी तारीख 9 मई से 11 मई तय की गई है. इस बीच में अपने आवेदनों में सुधार कर लें.
पहले एप्लीकेशन करेक्शन की तारीख 2 से 4 मई थी पर लास्ट डेट आगे बढ़ने से करेक्शन करने की लास्ट डेट भी बदल दी गई है. आवेदन से लेकर इन पदों का डिटेल जानने तक के लिए आपको एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
ऐसा करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - navodaya.gov.in. इसके साथ ही exams.nta.ac.in/NVS पर भी जा सकते हैं.
इस बाबत जारी नोटिस में एनटीए ने कहा है कि, बीते दिनों तकनीकी खराबी की वजह से बहुत से कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए. इसे देखते हुए एप्लीकेशन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है.
एनवीएस में मेस हेल्पर, एमटीएस, जूनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ऑडिट असिस्टेंट, स्टनोग्राफर आदि के पद भरे जाएंगे. योग्यता पद के मुताबिक है. सेलेक्शन परीक्षा से होगा.