Government Job: 10वीं पास भी कर सकते हैं इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई, लास्ट डेट आने में बचे हैं चंद दिन
जैसा कि आप देख सकते हैं, बहुत समय नहीं बचा है इसलिए देर न करें और फटाफट अप्लाई कर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1377 पदों पर भर्ती होगी.
इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट - navodaya.gov.in पर जाना होगा. यहीं से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ऑडिट असिस्टेंट, स्टनोग्राफर, लैब अटेंडेंट, जूनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, फीमेल स्टाफ नर्स आदि के पद भरे जाएंगे.
आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है. मोटे तौर पर दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. बाकी जानकारियों के लिए वेबसाइट देख सकते हैं.
सेलेक्शन के लिए कई लेवल के एग्जाम देने होंगे, जैसे लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट. ये पद पर निर्भर करता है कि किसके लिए कौन सा एग्जाम लिया जाएगा. इसकी अलग-अलग जानकारी वेबसाइट पर दिए नोटिस से पायी जा सकती है.
आवेदन करने के लिए शुल्क 1000 रुपये है और आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 500 रुपये देने हैं. हालांकि फीमेल स्टाफ नर्स पद पर आवेदन करने के लिए 1500 रुपये शुल्क देना होगा.