NTPC में जॉब पाने का आखिरी मौका, 1.25 लाख मिलेगी सैलरी, तुरंत करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार careers.ntpc.co.in पर जाकर शाम तक अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 80 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
अभियान के तहत कार्यकारी (वित्त - सीए/सीएमए इंटर) के 50 पद, कार्यकारी (वित्त - सीए/सीएमए बी) के 20 पद और कार्यकारी (वित्त - सीए/सीएमए ए) के 10 पद भरे जाएंगे.
कार्यकारी (वित्त सीए/सीएमए इंटर) के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री के साथ सीए या सीएमए इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है. जबकि कार्यकारी (वित्त सीए/सीएमए बी और ए) के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री के साथ पूरी तरह से योग्य सीए/सीएमए होना जरूरी है.
इन पद पर चयनित कैंडिडेट्स को बढ़िया सैलरी मिलेगी. वित्त सीए/सीएमए इंटर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 71,000 प्रति माह, वित्त सीए/सीएमए बी को 90,000 रुपये प्रति माह और वित्त सीए/सीएमए ए पर चयनित उम्मीदवारों को 1,25,000 प्रति माह दिए जाएंगे.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क देना होगा. जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है. जबकि SC/ST/PwBD/ExSM और महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है.
उम्मीदवार सबसे पहले careers.ntpc.co.in पर जाएं. फिर पंजीकरण करें और आवश्यक जानकारी भरें. दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें. अंत में उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट रख लें.