Jobs 2023: एनएलसी इंडिया लिमिटेड में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 56 पद पर निकली भर्ती
NLC Jobs 2023: एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कई पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट www.nlcindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 अप्रैल 2023 तय की गई है.
रिक्ति विवरण: ये भर्ती अभियान संस्थान में इंडस्ट्रियल ट्रेनी (फाइनेंस) के 56 पद पर भर्तियां करेगा.
जरुरी पात्रताएं: आवेदन करने वाले उम्मीदवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) से इंटरमीडिएट पास होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी का चार्टर्ड एकाउंटेंट्स या इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में पंजीकरण होना जरूरी है.
उम्र सीमा: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र वर्गानुसार 28/31/ 33 वर्ष निर्धारित की गई है.
ऐसे होगा चयन: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरमीडिएट परीक्षा (सीए / सीएमए) में प्राप्त स्कोर के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग की अवधि एक साल रहेगी.
स्टाइपेंड: चयनित उम्मीदवारों को 22,000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा.