NITTTR Recruitment 2023: एमटीएस सहित कई पद पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी
NITTTR Chandigarh Recruitment 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च चंडीगढ़ की ओर से भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट nitttrchd.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.
रिक्ति विवरण: ये भर्ती अभियान संस्थान में कुल 29 पद को भरेगा. इनमें जूनियर सिस्टम इंजीनियर, लेखा अधिकारी, वरिष्ठ उत्पादन सहायक, व्यक्तिगत सहायक व मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद हैं.
उम्र सीमा: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र 35 वर्ष है. जबकि अकाउंट ऑफिसर पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष है.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार वेतन मिलेगा. उम्मीदवारों को 18 हजार रुपये से लेकर 177500 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.
कैसे करें अप्लाई: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nitttrchd.ac.in पर जाएं. इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें. अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा. फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें. अब अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
लास्ट डेट: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 नवंबर 2023 तक है.