NIOT Recruitment 2024: डिप्लोमा और ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 25 पद भरे जाएंगे. ये पद ग्रेजुएट अपरेंटिस व डिप्लोमा टेक्निशियन के होंगे.
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए.
उम्मीदवारों की उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की उम्र कम से कम 18 साल तय की गई है. जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है.
इस अभियान के तहत ग्रेजुएट अपरेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 9000 प्रति माह का वेतन मिलेगा. जबकि डिप्लोमा टेक्निशियन को 8000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से दिए जाएंगे.
NIOT ने चयन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया है. किसी भी प्रकार का साक्षात्कार (इंटरव्यू) नहीं होगा. उम्मीदवारों का चयन उनके न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अंकों के आधार पर किया जाएगा.
वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन 2 दिसंबर 2024 (सोमवार) को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा. उम्मीदवार वॉक-इन के दिन आवेदन पत्र के साथ पहुंचें. इसके अलावा आवश्यक दस्तावेज और प्रमाणपत्र साथ लाना न भूलें.