NIOS में निकले पदों के लिए आज से करें अप्लाई, सेलेक्ट हुए तो 2 लाख तक मिलेगी सैलरी
ये भर्तियां ग्रुप ए, बी और सी के लिए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 62 पद भरे जाएंगे.
वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे एनआईओएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – nios.ac.in.
इन पद पर आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2023 है.
ये पद एमटीएस, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, एकेडमिक ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर आदि के हैं.
इन भर्तियों के लिए योग्यता पद के मुताबिक है. मोटे तौर पर दसवीं पास से लेकर संबंधित विषय में मास्टर्स किए कैंडिडेट तक अप्लाई कर सकते हैं. इसी प्रकार उम्र सीमा भी पद के हिसाब से अलग-अलग है.
सेलेक्शन होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. ये एमटीएस पद के लिए 18 हजार से लेकर 56900 रुपये तक है. वहीं डायरेक्टर पद पर सैलरी 78 हजार से लेकर 2 लाख तक है. इसी प्रकार हर पद की सैलरी बढ़िया है.