Jobs 2024: NICL में निकले पदों के लिए शुरू हुए आवेदन, सेलेक्ट हुए तो 85 हजार तक मिलेगी सैलरी
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 274 पदों को भरा जाएगा. ये पद ऑफिसर स्केल वन के हैं. इसके अंतर्गत स्पेशलिस्ट और जर्नलिस्ट पदों पर भर्ती होगी.
साफ तौर पर कहना हो तो ये पद डॉक्टर, लीगल, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल इंजीनियर वगैरह के हैं. इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 2 जनवरी के दिन खोल दिया गया है.
आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - nationalinsurance.nic.co.in.
पद के मुताबिक शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है, डिटेल वेबसाइट पर देख लें. एज लिमिट 21 से 30 साल तय की गई है. सेलेक्शन परीक्षा से होगा.
आवेदन करने के लिए शुल्क 1000 रुपये है. सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है पर मोटे तौर पर महीने के 50 हजार से 85 हजार रुपये तक कमाए जा सकते हैं.