NIACL Bharti 2024: असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, तुरंत भर दें फॉर्म, इस दिन होगा एग्जाम
आज यानी 15 फरवरी 2024 दिन गुरुवार इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है. न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 300 पद पर भर्ती होगी.
ये भर्तियां असिस्टेंट पद के लिए हैं. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए एनआईएसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – newindia.co.in.
इन पदों पर सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. इसके लिए टियर वन परीक्षा का आयोजन 2 मार्च 2024 के दिन किया जाएगा. ये प्रिलिमिनेरी एग्जाम है.
आवेदन करने की लास्ट डेट आज है लेकिन एप्लीकेशन प्रिंट करने की आखिरी तारीख 1 मार्च 2024 है. परीक्षा से सात दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए जाएंगे.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इसके समकक्ष परीक्षा पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट 21 से 30 साल है.
आवेदन करने के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये देने होंगे. बाकी कैटेगरी के लिए फीस 850 रुपये है. अन्य कोई भी जानकारी वेबसाइट से पा सकते हैं.