NHAI ने निकाली डिप्टी मैनेजर के पद पर वैकेंसी, ये कर सकते हैं आवेदन
NHAI Recruitment 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके अनुसार एनएचएआइ में डिप्टी मैनेजर के पदों को भरा जाएगा. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए उम्मीदवार 15 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स: इस अभियान के तहत कुल 60 पद भरे जाएंगे. जिनमें डिप्टी मैनेजर के पद शामिल हैं.
योग्यता: यूपीएससी की ओर से आयोजित इंजीनियरी सेवा परीक्षा 2023 के साक्षात्कार चरण में सम्मिलित हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अभ्यर्थी का सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री पास होना चाहिए.
उम्र सीमा: इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
कहां अप्लाई करें: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
लास्ट डेट: इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2024 है.