इस यूनिवर्सिटी में निकली है कई पद पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
NEHU Jobs 2023: नार्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है.
रिक्ति विवरण: भर्ती अभियान के जरिए विश्वविद्यालय में ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत नॉन टीचिंग पद पर भर्ती की जाएगी. अभियान के जरिए लोअर डिवीजन क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित विभिन्न पद भरे जाएंगे. ये अभियान कुल 154 पद को भरेगा.
चयन प्रक्रिया: भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का चयन पद के अनुसार लिखित परीक्षा/ ट्रेड टेस्ट/ कंप्यूटर टेस्ट आदि के आधार पर होगा.
आवेदन शुल्क: इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपयेरखा गया है.
लास्ट डेट: आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस अभियान के लिए 2 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.
कहां भेजें आवेदन पत्र: उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, शिलांग- 793022 के पते पर भेजना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट nehu.ac.in की मदद ले सकते हैं.