NCRTC में निकली ग्रुप जनरल मैनेजर के पद पर भर्ती, ये करें अप्लाई
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा ग्रुप जनरल मैनेजर के पद पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर 29 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम में ग्रुप जनरल मैनेजर 1 पद पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को सिविल स्ट्रीम बीई / बीटेक पास होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक के पास कम से कम 25 वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में उनकी योग्यता/अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी एनसीआरटीसी आधिकारिक वेबसाइट www.ncrtc.in पर जाकर कर सकते हैं. फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को उसका प्रिंट आवश्यक दस्तावेजों के साथ करियर सेल, मानव संसाधन विभाग, गति शक्ति भवन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, आईएनए कॉलोनी, नई दिल्ली-110023 के पते पर भेजना होगा.