NCERT Jobs 2024: एनसीईआरटी ने निकाली बंपर पदों पर भर्तियां, लाखों मिलेगी सैलरी
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 124 पदों पर भर्ती की जाएगी. अभियान के जरिए प्रोफेसर के 33 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 58 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के 32 पद और असिस्टेंट लाइब्रेरियन का 1 पद भरा जाएगा.
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए शुल्क नहीं रखा गया है.
प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख 44 हजार 200 रुपये वेतन दिया जाएगा. वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 1 लाख 31 हजार 400 रुपये सैलरी दी जाएगी. जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन को 57 हजार 700 रुपये का वेतन मिलेगा.
एनसीईआरटी के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 अगस्त 2024 तय की गई है.
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.