Jobs 2023: जूनियर अकाउंटेंट सहित कई पद पर निकली भर्ती, इस वेबसाइट पर जाकर करें अप्लाई
NBEMS Jobs 2023: आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार एनबीईएमएस में कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 48 पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के मध्यम से उप निदेशक (चिकित्सा), लॉ ऑफिसर, जूनियर प्रोग्रामर, जूनियर अकाउंटेंट आदि पद भरे जाएंगे.
योग्यता: इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सम्बंधित योग्यता होनी चाहिए. अभ्यर्थी को सम्बंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
उम्र सीमा: अभियान के तहत उप निदेशक (चिकित्सा) व लॉ ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 साल रखी गई है. जबकि अन्य पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 27 साल है.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का शुल्क और 18 प्रतिशत जीएसटी देनी होगी. वहीं, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
लास्ट डेट: उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आखिरी तारीख 13 नवंबर 2023 तक कर सकते हैं.