NVS Recruitment 2024: नॉन-टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
एनवीएस की इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – navodaya.gov.in.
यहां से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं और आवेदन भी किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन 23 मार्च से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2024 है. अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर दें.
आवेदन एडिट करने की तारीख है 2 से 5 मई 2024. इस भर्ती प्रक्रिया से मेस हेल्पर, एमटीएस, जूनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, फीमेल स्टाफ नर्स, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ऑडिट असिस्टेंट, स्टनोग्राफर, लैब अटेंडेंट आदि के पद भरे जाएंगे.
फीमेल स्टाफ नर्स पद पर आवेदन करने के लिए शुल्क 1500 रुपये है, आरक्षित श्रेणी के लिए ये 500 रुपये है. बाकी पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है और रिजर्व कैटेगरी के लिए ये 500 रुपये है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है. मोटे तौर पर दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन संबंधी योग्यताएं और भी हैं, इनका डिटेल वेबसाइट से देख लें.
सेलेक्शन कई लेवल के एग्जाम के बाद होगा. जैसे लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट आदि. ये पद के हिसाब से अलग-अलग है. इसकी जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.