Sarkari Naukri: सहायक प्रोफेसर सहित इन पद पर निकली वैकेंसी, इस पते पर भेजें आवेदन पत्र
MANIT Recruitment 2023: मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) भोपाल ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर कई पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को भरकर तय पते पर भेजना होगा. भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 3 अगस्त तय की गई है.
रिक्ति विवरण: इस अभियान के जरिए कुल 127 पद भरे जाएंगे. इनमें 62 रिक्तियां सहायक प्रोफेसर के पद के लिए हैं, 44 रिक्तियां एसोसिएट प्रोफेसर के लिए हैं, और 21 रिक्तियां प्रोफेसर पद के लिए हैं.
आवेदन शुल्क: अनारक्षित/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार इस अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र manit.ac.in पर जमा कर सकते हैं.
ये है पता: उम्मीदवार को सभी आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी और जरुरी डाक्यूमेंट्स को स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के जरिए रजिस्ट्रार, मैनिट भोपाल, लिंक रोड नंबर 3, काली माता मंदिर के पास, भोपाल (म.प्र.) - 462003 के पते पर भेजना होगा.