MSETCL Recruitment 2023: इंजीनियर के 598 पद पर निकली भर्ती, सेलेक्शन के लिए करना होगा ये काम
इन पद पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खुल गया है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 24 अक्टूबर 2023 है. हालांकि एप्लीकेशन प्रिंट करने की आखिरी तारीख 8 नवंबर 2023 है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 598 पद भरे जाएंगे. ये पद एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एडिशनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, डिप्टी इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर के हैं.
इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है. हालांकि मोटे तौर पर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में बैचलर्स की डिग्री लिए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
एज लिमिट की बात करें तो इन वैकेंसी के लिए पद के मुताबिक 38 और 40 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए mahatransco.in पर जाएं.
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 700 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 350 रुपये है. पीएच कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्शन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से होगा. डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.