कैसे चुने जाते हैं खुफिया एजेंसियों के एजेंट, जानें कैसे करनी होती है इसकी तैयारी?
इनमें रॉ (RAW - Research and Analysis Wing) और आईबी (Intelligence Bureau) जैसी एजेंसियां सबसे अहम हैं. इनके एजेंट देश और विदेश में रहकर ऐसी जानकारी जुटाते हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी होती है.
कई बार लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर इन खुफिया एजेंसियों में एजेंट कैसे चुने जाते हैं? क्या इनके लिए भी अलग से भर्ती निकलती है? या कोई भी साधारण नागरिक इसमें शामिल हो सकता है? आइए जानते हैं...
रॉ में सीधे एजेंट भर्ती नहीं किए जाते. इस एजेंसी में ज्यादातर उम्मीदवार सिविल सर्विसेज और डिफेंस सर्विसेज से लिए जाते हैं. यानी जो उम्मीदवार पहले से सरकारी सेवाओं में हैं और जिनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है, वही इस एजेंसी तक पहुंच पाते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार यूपीएससी के जरिए आईएएस, आईपीएस या आईएफएस बनने वाले अधिकारियों को रॉ में विशेष ट्रेनिंग देकर शामिल किया जा सकता है. भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के अधिकारियों को भी रॉ में लिया जाता है.
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में भर्ती की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है. यहां पर असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) जैसे पदों पर सीधी भर्ती होती है. इसके लिए नोटिफिकेशन गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया जाता है.
न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएट पास होना जरूरी है. लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट के जरिए चयन किया जाता है. चुने गए उम्मीदवारों को खुफिया कार्यों के लिए ट्रेनिंग दी जाती है.