Job Alert: यूपी से लेकर बिहार तक यहां निकली है 48 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी, आप किसके लिए कर सकते हैं अप्लाई?
नवोदय विद्यालयों में बहुत से नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकली है. तारीखों की सूचना अभी नहीं दी गई है, इसके लिए वेबसाइट विजिट करते रहें. कुल 1377 पद भरे जाएंगे, जिनका डिटेल आप navodaya.gov.in से देख सकते हैं. योग्यता और आयु सीमा सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. सेलेक्शन परीक्षा और इंटरव्यू/स्किल टेस्ट के माध्यम से होगा. सैलरी कुछ पदों के लिए 1 लाख से भी ऊपर है.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बहुत से पद पर आवेदन मांगे हैं. 439 विभिन्न पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए upmetrorail.com पर जाएं. एप्लीकेशन लिंक खुलेगा 20 मार्च 2024 के दिन और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 19 अप्रैल 2024. सेलेक्श परीक्षा से होगा और परीक्षा 11, 12 और 14 मई को होगी. योग्यता पद के मुताबिक है और एज लिमिट 21 से 28 साल. शुल्क 1180 रुपये है. सेलेक्शन लिखित परीक्षा समेत कई लेवल की परीक्षाओं के बाद.
बिहार हेल्थ सोसाइटी ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खुलेगा 1 अप्रैल के दिन और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 30 अप्रैल 2024. आवेदन करने के लिए आपको स्टेट हेल्थ सोसायटी, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाना होगा. बीएससी नर्सिंग किए 42 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. शुल्क 500 रुपये है, सैलरी करीब 40 हजार है.
बिहार लोक सेवा आयोग ने 40 हजार से ज्यादा हेड टीचर और हेड मास्टर पदों पर भर्ती निकाली है. अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 2 अप्रैल 2024. ये पद प्राइमरी स्कूलों के लिए हैं जो शिक्षा विभाग के अंतर्गत आते हैं. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए bpsc.bih.nic.in पर जाएं. सेलेक्शन परीक्षा से होगा. आवेदन करने के लिए 750 रुपये शुल्क देना होगा.
राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने1821 जूनियर इंस्ट्रक्टर पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. योग्यता पदे के मुताबिक है एज लिमिट 21 से 40 साल है. सेलेक्शन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू से होगा. शुल्क 600 रुपये है.