यहां निकली कई पद पर भर्तियां, इस दिन से पहले करना होगा आवेदन
JIPMER Jobs 2023: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने कई पद पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में ग्रुप ए, बी और सी के पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण: इस अभियान के जरिए कुल 97 पद भरे जाएंगे. जिनमें ग्रुप ए के 31 पद, ग्रुप बी के 61 पद और ग्रुप सी के 5 पद शामिल हैं.
आवेदन शुल्क: जिपमर के भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए सामान्य/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1200 रुपये रखा गया है.
चयन प्रक्रिया: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर होगा. ये परीक्षा देशभर में आयोजित होगी.
लास्ट डेट: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 16 नवंबर, 2023 है.
कब आएंगे एडमिट कार्ड: इस भर्ती एग्जाम के लिए हॉल टिकट 24 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे. वहीं, भर्ती परीक्षा 02 दिसंबर 2023 को आयोजित होगी.