Jharkhand HC Recruitment 2024: ग्रेजुएशन पास के लिए निकली नौकरियां, सेलेक्ट हुए तो 80 हजार से ज्यादा मिलेगी महीने की सैलरी
रजिस्ट्रेशन लिंक खुलते ही बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के झारखंड हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाना होगा.
आवेदन करने और इन पदों का डिटेल जानने के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - jharkhandhighcourt.nic.in. यहीं से आगे की प्रक्रिया की जानकारी भी पायी जा सकती है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 410 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. ये पद क्लर्क और असिस्टेंट के हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडेडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. साथ ही उसे कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए.
एज लिमिट 27 से 40 साल है. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. आवेदन के लिए योग्यता संबंधी दूसरे डिटेल वेबसाइट पर दिए नोटिस में चेक कर लें.
सेलेक्शन परीक्षा से होगा, जिसकी तारीख अभी जारी नहीं हुई है. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी.